रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज कर दी है। भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस जीत के साथ ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 100वीं जीत हासिल कर ली है। यह जीत बांग्लादेश के खिलाफ आई है।
इस जीत के साथ ही वह एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में 100 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। रोहित ने भारत के कप्तान के रूप में अपने 138वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
रोहित का अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत प्रतिशत 72% से ज़्यादा है, जो 22 से ज़्यादा मैच खेलने वाले सभी कप्तानों में सबसे बेहतर है। इसकी तुलना में धोनी का जीत प्रतिशत 53.61, अज़हरुद्दीन का 47.05 और कोहली का 63.38 रहा। उन्होंने पहले ही भारत को टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप का खिताब दिलाया है और इस मैच ने दिखाया कि कप्तान के तौर पर उनकी पहली चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 228 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने शानदार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 200 से पार पहुंचाया। तौहीद हृदोय ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए। उसके अलावा जाकेर अली ने 68 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। तंजिद हसन ने 25 और रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन मध्यक्रम में जल्दी जल्दी विकेट गिरने से जीत में देरी हुई। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 46.3 ओवर में जीता। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। शुभमन ने 129 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने भी नाबाद 41 रनों की पारी खेली। उसके अलावा रोहित शर्मा ने 41, विराट कोहली ने 22 और श्रेयस अय्यर ने 15 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट चटकाए।