रोहित शर्मा और विराट कोहली (सौजन्य: X)
भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दरअसल, हम विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज अब भारतीय टीम के लिए सफेद जर्सी में नहीं दिखाई देंगे। इन दोनों के संन्यास के बाद फैंस को भारतीय टीम खाली-खाली सी लग रही है। ऐसे में फैंस दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को एक बार फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं।
अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 खेलनी है। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। विराट और रोहित ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है। लेकिन ये दोनों वनडे क्रिकेट में बने हुए हैं।
इस साल के अगस्त में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान भारतीय टीम को तीन-तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की नीली जर्सी में एक साथ देखें जा सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला 17 अगस्त को होगा। ये मुकाबला शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टिडियम में होगा।
इस वक्त क्रिकेट जगत के बाजार में रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में फैंस इन दोनों के संन्यास के दुखी नजर आ रहे हैं। खबर ये भी चल रही है कि इन दोनों ने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट के दबाव के कारण संन्यास की घोषणा की। यही कारण है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ में ‘बॉयकॉट बीसीसीआई’ भी ट्रेंड करने लगा।