रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: रोहित शर्मा के नाम पर शुक्रवार को एक स्टैंड का उद्धाटन हुआ। इस दौरान रोहित के पूरे परिवार स्टेडियम में मौजूद रहे। हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए रोहित शर्मा ने इस कार्यक्रम के बाद अपने छोटे भाई की जमकर डांट लगाई। रोहित शर्मा ने अपने छोटे भाई विशाल को कार में लगे डेंट के लिए डांटते दिखे। उन्होंने कैमरे की परवाह भी नहीं की।
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड के उद्धाटन के बाद रोहित जब अपने माता-पिता को कार में बिठा रहे थे तब उनकी नजर डेंट पर पड़ी। जिसको लेकर रोहित शर्मा ने तुरंत ही छोटे भाई को डांट दिया। उन्होंने विशाल से डेंट की तरफ इशारा करके पूछा कि ये क्या है। जिस पर विशाल ने अपनी सफाई दी। जिसके बाद तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Proper car lover. Dents are not allowed.😭🔥 pic.twitter.com/Dos7jPwVUj — 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@ImHydro45) May 16, 2025
रोहित शर्मा ने अपने नाम के स्टैंड का उद्धाटन करने के लिए पिता गुरुनाथ शर्मा, माता पूर्णिमा शर्मा, उनकी पत्नी रितिका सजदेह और विशाल को स्टेज पर बुलाया। इन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर बटन दबाकर स्टैंड का उद्घाटन किया।
पिछले साल भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित शर्मा ने कहा कि मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है। जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा। भारत के लिये यहां खेलना काफी खास होगा।
उन्होंने अपने पूरे कैरियर में उनके लिये कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार, माता पिता, भाई और पत्नी यहां है। उन्होंने मेरे लिये जो भी कुर्बानियां दी है, मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। रोहित ने कहा कि मेरी खास टीम मुंबई इंडियंस भी यहां है जो मेरा भाषण खत्म होने के बाद अभ्यास शुरू करने की तैयारी में है।