रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma missed Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल करने से चूक गए। रोहित शर्मा इस मुकाबले में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए और इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन का ऐतिहासिक माइलस्टोन पूरा नहीं कर पाए।
मैच से पहले, रोहित शर्मा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 41 रन की जरूरत थी। हालांकि, जल्दी आउट होने के कारण अब उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच का इंतजार करना होगा। रोहित शर्मा अब इस रिकॉर्ड से सिर्फ 27 रन दूर हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह इस लक्ष्य को आगामी मुकाबले में पूरा कर सकते हैं।
यदि रोहित शर्मा यह रिकॉर्ड हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20I) में संयुक्त रूप से 20,000 रन पूरे करने वाले भारत के सिर्फ चौथे क्रिकेटर बनेंगे। इससे पहले यह कारनामा केवल महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने ही किया है। रोहित शर्मा ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 504 मैचों में 42.46 के औसत से 19,973 रन बनाए हैं। उनके नाम 50 शतक और 110 अर्धशतक दर्ज हैं।
रांची में खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 57 रन की शानदार पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने शाहिद अफरीदी का वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनकी फॉर्म इस सीरीज में काफी अच्छी रही थी। लेकिन रायपुर के मैच में जल्दी आउट होने के कारण यह उपलब्धि उनसे छूट गई।
ये भी पढ़ें: कोहली का नया कीर्तिमान! साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
अब सभी की निगाहें सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच पर टिकी हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर 20,000 रन का माइलस्टोन पूरा करेंगे और इस विशिष्ट क्लब में शामिल होकर भारत के महान बल्लेबाजों के साथ अपना नाम दर्ज कराएंगे। यह मुकाबला उनके लिए व्यक्तिगत और टीम दोनों ही दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण होगा।