रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारत के लिए किसी बूरे सपने से कम नहीं है। तीनों मुकाबलों में मिली हार की वजह से भारत का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। भारत के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज काफी अहम है, लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ-साथ भारत के फैंस को भी टेंशन दे दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारत के फैंस को जोर का झटका लगा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल पता नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।
Rohit Sharma said, “I’m not sure about my availability for the Perth Test at the moment”. pic.twitter.com/Hru92FscNS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ समय से यह खबर है कि भारत के कप्तान रोहित और पत्नी रितिका सजदेह के घर नया मेहमान आने वाला है। रोहित जल्द दूसरे बच्चे के पिता बनने वाली हैं। इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में जब मुंबई टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान से इन अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मुझे पता नहीं है कि मैं जाऊंगा या नहीं, हालांकि देखते हैं क्या होता है।’
जानकारी के लिए बता दें, अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर होते हैं तो इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज में बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में वह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन इस हार के बाद सारे समीकरण बदल गए हैं।
यह भी पढ़ें- भारत को मिली करारी हार लेकिन जड्डू ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
टीम इंडिया को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 4 जीत और एक ड्रॉ की जरूरत है, तभी वह सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी, नहीं तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।