रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma Childhood Coach News: भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जबरदस्त शतक जड़ा, जिसने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई 121 रनों की उनकी शानदार पारी ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि इस बड़े सवाल का भी जवाब दिया कि क्या रोहित 2027 के वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के योग्य हैं या नहीं। रोहित ने इस मैच के बाद स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना है।
रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के बाद उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में खुलासा किया कि रोहित वनडे क्रिकेट में 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे और उसके बाद संन्यास लेंगे। लाड ने कहा कि रोहित की बल्लेबाजी ने न केवल उनकी टीम को जीत दिलाई, बल्कि दर्शकों और आलोचकों को यह भरोसा दिलाया कि वह अभी भी शीर्ष स्तर पर खेल सकते हैं।
🚨 ROHIT FOR 2027 WORLD CUP. 🚨 – Rohit Sharma’s childhood coach confirms Rohit wants to retire only after the World Cup. (PTI). pic.twitter.com/wz4w7tO2ws — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2025
सिडनी मैच में विराट कोहली ने भी 74 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दिया। शुरुआती दो मैचों में लगातार शून्य पर आउट होने के बाद यह पारी कोहली के लिए बहुत अहम साबित हुई। दिनेश लाड ने कहा कि कोहली में किसी भी समय और किसी भी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। उनके अनुभव और तकनीक ने भारतीय टीम को संकट की स्थिति से बाहर निकाला।
रोहित और कोहली की निगाहें अब नवंबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पर हैं। दिनेश लाड ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी कभी भी, किसी भी मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के पुराने बयान को याद करते हुए कहा कि रोहित और कोहली उनके रिकॉर्ड को तोड़ने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया में दिखाए गए फॉर्म को बरकरार रखना अब दोनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी पर झूमे सुनील शेट्टी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस समय की फॉर्म ने यह साफ कर दिया है कि भारत की बैटिंग लाइनअप में उनके योगदान की अहमियत कितनी है। रोहित ने न केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया बल्कि टीम को निर्णायक जीत भी दिलाई। कोहली ने भी अपनी पारी से यह साबित किया कि वे बड़े मुकाबलों में दबाव में भी खेल सकते हैं। 2027 वर्ल्ड कप तक दोनों की लगातार प्रदर्शन की उम्मीदें बरकरार हैं, और भारतीय क्रिकेट फैंस को उनकी फॉर्म पर भरोसा है।