ऋषभ पंत (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: इंग्लैंड के लिए भारतीय टेस्ट टीम 5 जून को मुंबई से रवाना हो गई। इंग्लैंड रवाना होने से पहले ऋषभ पंत ने पैपराजी के साथ मस्ती करते नजर आएं। पैजराजी ने रोहित शर्मा को लेकर एक सवाल पूछा, जिसके बाद पंत ने मजेदार जवाब दिया और वहां खड़े सभी हंसने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंग्लैंड रवाना होने से पहले पंत एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेने के अंदर जा रहे थे, तो एक पैपराजी ने उनसे पूछा रोहित शर्मा कहां है? इस पर पंत ने हंसते हुए रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं। पंत का यह जवाब सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे और पंत भी अपनी हंसी रोक नहीं सके। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
Question – where is Rohit Sharma? Rishabh Pant – Rohit bhai Garden mein ghum rahe hain, unke Garden ki yaad to aayegi (He's enjoying in the Garden, will miss his Garden). 😂❤️pic.twitter.com/a5x4tlAeYq — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2025
इसके बाद किसी ने पूछा कि रोहित शर्मा की याद तो आएगी न, उन्हें मिस करोंगे ? इस पर पंत ने कहा हां, गार्डन की याद तो बहुत आएगी। 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान, रोहित ने अपने खिलाड़ियों को ध्यान देने के लिए कहा था, “कोई गार्डन में घूमता हुआ नहीं दिखना चाहिए।“ यह लाइन सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी। बाद में, रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 सीरीज़ जीतने के बाद इस लाइन को मज़ेदार कैप्शन की तरह इस्तेमाल किया।
रोहित ने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं उसके बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। सीनियर खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही है। वहीं इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 2019 के अंत में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करना शुरू किया था। जिसके बाद उनका सलामी बल्लेबाज के रूप में 50 से अधिक का औसत था। लेकिन पिछली 15 पारियों में वो एक अर्धशतक बना सके और ऑस्ट्रेलिया में पांच पारियों में केवल 31 रन बना सके। जिसके बाद रोहित को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की खबर आने लगी।
इंग्लैंड पहुंचते ही केएल राहुल का धमाका, शतक जड़कर लूटी महफिल; अंग्रेजों का हाल हुआ बेहाल
हालांकि इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी टी20 इंटरनेशल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। अब रोहित की नजरें 2027 की वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है।