ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत की युवा टीम इंग्लैंड में उम्मीद के मुताबिक ज्यादा अच्छा खेल का प्रदर्शन कर रही है। पहली ही पारी में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों का शतक इस बात की गवाही देता है। इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। अब तक मुकाबले में तीन दिनों का खेल समाप्त हो चुका है। पहली पारी में भारत ने 471 तो इंग्लैंड ने 465 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। इस हिसाब से टीम इंडिया को 96 रन की बढ़त मिल चुकी है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन पवेलियन जा चुके हैं। वहीं, केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं।
इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा शेयर किया गया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंत का गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा से साथ मजाकिया अंदाज सामने आया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा व पसंद किया जा रहा है।
इंग्लैंड के पारी के दौरान टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ओवर लेकर आए। इस दौरान बेन डकेट बल्लेबाजी कर रहे थे। जडेजा की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो इस शॉट को खेलने में नाकामयाब रहे। जडेजा की ये गेंद लेग स्टंप के काफी ज्यादा बाहर थी। ऐसे में गेंद को पकड़ने के लिए विकेटकीपर पंत को काफी मेहनत करनी पड़ी। हांलाकि पंत इस गेंद को पकड़ने में सफल तो हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने जडेजा को ऐसी बात कही, जिससे सबकी हंसी छूट गई। उन्होंने कहा कि “मैं भी खेल रहा हूं भाई। अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना।”
.@RishabhPant17 + @ShubmanGill = Absolute cinema! ✨
These two don’t play the game, they put on a show! 🍿#ENGvIND 👉 1st TEST, Day 3 | SUN, 22nd JUNE, 2:30 PM Streaming On JioHotstar! pic.twitter.com/ZQHkO5QGjv
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2025
लाइव मैच में बवाल, लीड्स टेस्ट के दौरान आपस में भिड़े मोहम्मद सिराज-हैरी ब्रूक; देखें VIDEO
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शानदार पारी खेली। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड भारत के सामने 465 रन बना पाया। एक तरफ ओली पोप ने 106 रन की शतकीय पारी खेली, तो हैरी ब्रूक एक रन से शतक चूक गए। उन्हें 99 के स्कोर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।