ऋषभ पंत (सौजन्यः एक्स)
गुयाना/साउथ अमेरिका: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जहां भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारत की गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी काफी शानदार थी। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर मेडल दिया गया।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच चुना गया। इस मेडल को देने के लिए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भारत के ड्रेसिंग रूम आए थे। साथ ही कार्तिक ने टीम के खिलाड़ियों की फाइनल से पहले हौसला अफजाई भी की।
📽️ 𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗮𝗻𝗱 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵 A sharp cricketing mind and a gem of a person presented the fielding medal 🏅 after the Semi-Final 😎 WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG — BCCI (@BCCI) June 28, 2024
ऋषभ पंत ने इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कैच पकड़ा था। साथ ही मोईन अली को भी स्टंप आउट किया था। उनके इसी प्रदर्शन के लिए कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरी बार बेस्ट फील्डर मेडल दिया।
RISHABH PANT WON THE BEST FIELDER OF THE MEDAL IN THE SEMI FINAL 🥇 – Pant received the medal from Dinesh Karthik…!!!! pic.twitter.com/yuzM6h5CNg — Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा, ‘दो साल पहले, वही प्रतिद्वंद्वी, वहीं मैच और मुझे याद है कि हम ड्रेसिंग रूम में कैसे थे, एडिलेड में चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं। वहां से आप लोग जहां तक पहुंचे हैं, वह देखना शानदार है।’ कार्तिक ने इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘रोहित ने टीम का बहुत अच्छा नेतृत्व किया है और राहुल भाई, आपका सफर शानदार रहा है।’
Dinesh Karthik said – “Two years ago, same opponent, same game and I remember how we were in the dressing room, things didn’t go our way at Adelaide. From there to where you guys have reached now is great to watch”. pic.twitter.com/74NsRcuTU3 — Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 28, 2024
मेडल देने से पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में सेमीफाइनल में की गई शानदार फील्डिंग के लिए सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की मैदान पर फुर्ती दिखाने को लेकर सराहना की।
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य रखा। जिसे इंग्लैंड हासिल करने में असफल रही और 68 रन से हार गई। अब भारत का फाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होना है। फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है।