
विराट कोहली और ऋषभ पंत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसी मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी देखने मिली। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 99 रन बनाए। जिसके बाद अब आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में भी उन्होंने धमाल मचाते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और सरफराज खान को काफी फायदा हुआ है। सरफराज ने बड़ी छलांग लगाई है। ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें सरफराज और ऋषभ ने दमदार प्रदर्शन किया था। वहीं यशस्वी जायसवाल टॉप पांच की लिस्ट में शामिल हैं।
🎖️RISHABH PANT BECOMES NO.6 RANKED TEST BATTER…!!! 🎖️ – Pant has climbed 3 positions to become India’s 2nd highest ranked Test batter after Jaiswal. 🙇♂️ pic.twitter.com/pFsBOZj5AN — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2024
ICC की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजी जो रूट टॉप पर हैं। वहीं, भारत के तीन खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं, उन्हें 780 अंक मिले हैं। ऋषभ पंत ने तीन पायदान की छलांग लगाई है। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ 6वां स्थान हासिल किया है और उनके 745 अंक हैं। कोहली आठवें पायदान पर हैं। इन तीनों के अलावा कोई भी भारतीय टॉप 10 में शामिल नहीं है।
वहीं सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए। इसका फायदा सरफराज को रैंकिंग में मिला है। वह अब संयुक्त 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सरफराज ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 31 पायदान की छलांग लगाई है। यह उनके करियर की बड़ी सफलता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली का साथ छोड़ अब इस टीम के कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत! रिटेंशन को लेकर आई बड़ी अपडेट
इसके अलावा रवींद्र जडेजा टेस्ट पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ऊपर विराजमान हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, अक्षर पटेल सातवें स्थान पर बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। वहीं, अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। जडेजा संयुक्त छठे स्थान पर हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से शुरू होना वाला है। इस मुकाबले में भारत जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगा। क्योंकि पहले मुकाबले में हारने के बाद इस सीरीज में भारतीय टीं 0-1 से पिछड़ गई है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर भारत 1-1 से सीरीज बराबर करने की कोशिश में रहेगा।






