स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल ने की थी। चौथे दिन जब भारतीय टीम को उनकी जरूरत थी, तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए और भारत को एक उम्मीद दी। भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया।
बल्लेबाजी के दौरान अच्छा दिखने वाले ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते नहीं दिख रहे हैं। जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कुछ ऐसी समस्या नहीं दिख रही थी कि उन्हें भागने में दिक्कत हो या फिर कुछ और। लेकिन उनको विकेटकीपिंग ना करता देख ऐसा लग रहा है कि उनका घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। इसलिए भारतीय टीम को ध्रुव जुरेल से विकेटकीपिंग करवानी पड़ रही है।
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही चोटिल हो गए। न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पंत के घुटने पर लगी, जिसके कारण वह काफी दर्द में दिखें। फिजियो से उपचार के बाद भी पंत को दर्द से आराम नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। मैदान से वापस जाने समय उन्हें जाने में तकलीफ हो रही थी। वो लंगड़ा कर चल रहे थें। उनके जगह ध्रुव जुरेल को विकेट कीपिंग करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : रमनदीप ने चीते की तरह छलांग लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, जिसे देख दंग रह गए पाकिस्तानी, देखें VIDEO
दूसरे दिन मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के चोट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि पंत के बाएं घुटने में चोट लगी है। चोट वहीं लगी है जहां उनकी सर्जरी हुई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर अभी वो घुटने पर ज्यादा जोर नहीं डाल सकते हैं। रोहित ने कहा कि पंत को लेकर टीम काफी सतर्क है। उन्होंने कहा था कि पंत मैदान पर उतरेंगे। चौथे दिन पंत मैदान पर उतरकर 99 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने कहा हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते है। पंत भी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।