रमनदीप सिंह
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ कर दिया है। भारत ए ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया है। इस मुकाबले में रमनदीप ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी है। उनका कैच देखकर पाकिस्तान टीम भी दंग रह गई।
रमनदीप ने यह शानदार कैच पारी के 9वें ओवर में पकड़ा। निशांत सिंधु की पहली गेंद पर यासिर खान ने मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट खेला, लेकिन वहां तैनात रमनदीप ने चीता की तरह दौड़ लगाते हुए अपनी दाईं ओर मैदान को कवर किया और फिर हवा उड़कर फूल डाइव के साथ एक ऐसे कैच को अंजाम दिया जो नामुमकिन थी। उन्होंने ऐसा कैच पकड़ा कि पीछे बैठे पाकिस्तान के खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
रमनदीप का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने इस कैच को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। वहीं इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। आईपीएल के फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रमनदीप के लिए लिखा है, ‘तेरे जुनूँ के आगे, अम्बर पनाहे मांगे’। आपको बता दें कि रमनदीप आईपीएल में कोलकाता की टीम से खेलते हैं।
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant: 2 गेंदों पर दो DRS, आउट होकर भी Not Out रहे ऋषभ पंत
तेरे जुनूँ के आगे, अम्बर पनाहे मांगे 🇮🇳💙 pic.twitter.com/dDeFTBPW0O — KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 19, 2024
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। जिसमें भारत ए के लिए कप्तान तिलक वर्मा ने 44, अभिषेक शर्मा ने 35, प्रभसिमरन सिंह 36 और नेहाल वडेरा ने 25 रन बनाए। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए की टीम ने आखिरी ओवर तक जीत की कोशिश की लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सके। भारत के लिए अंशुल कंबोज ने 3 विकेट लिए। उनके शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।