ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज यानी 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
एक तरफ जसप्रीत बुमराह की वापसी होना तो निश्चित है। वहीं, कुछ अन्य खिलाड़ियों की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबलो को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।
उपकप्तान ऋषभ पंत से लॉर्ड्स में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “विकल्प अभी भी खुले हैं, बातचीत अभी भी जारी है। कभी-कभी विकेट दो दिन में रंग बदल देता है। हम फैसला लेंगे। यह 3+1 होगा या 3+2 होगा।”
तीसरे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह को वर्कलोड के आधार पर आराम दिया गया था। इसी बीच पंत ने बुमराह की ताराफी करते हुए कहा है कि “मुझे लगता है कि हर चीज उन्हें (जसप्रीत बुमराह) को खास बनाती है। वह कितने सटीक है, उनका दिमाग कैसे काम करता है, मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं।”
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के पूर्व दिग्गज हुए शुभमन गिल के कायल, बताया भारत का स्पेशल कप्तान
इसके आगे पंत ने लॉर्ड्स मैदान की पिच पर बात की। उन्होंने कहा कि अच्छे विकेट की तलाश होगी। पंत ने कहा “देखिए यही बात चर्चा में थी कि इंग्लैंड के लिए एक अच्छे विकेट की जरूरत है। ऐसे में हमारी यही राय थी कि हम एक अच्छे विकेट पर 20 विकेट कैसे ले सकते हैं। शुभमन भी 20 विकेटों की बात कर रहे थे। तो यह सोच पहले से ही तय थी कि अंतत: बल्लेबाजों को आगे आना ही होगा।”