Rishabh Pant Equals Virender Sehwag Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्कों के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के लगाए हैं।
ऋषभ पंत ने 90वां छक्का पूरा करते ही सहवाग की बराबरी कर ली। अपने 12 साल के टेस्ट करियर में सहवाग ने भारत के लिए 103 मैच खेले और 90 छक्के लगाए। वहीं पंत ने यह कारनामा सिर्फ 47 मैचों में कर दिया। पंत मैनचेस्टर में अपना 47वां मैच खेल रहे हैं। पंत को सहवाग से आगे निकलने के लिए चार छक्के लगाने थे। लेकिन वो इस पारी में केवल 3 ही छक्के लगा सके। अब अगर पंत दूसरी पारी में एक छक्का लगाने में कामयाब होते हैं तो वह सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।
पंत ने पहली पारी में भारत के लिए 75 गेंदों पर 54 रन बनाए। 113वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। आर्चर ने पंत के डिफेंस को चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया। डगआउट लौटने से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वाशिंगटन सुंदर (90 गेंदों पर 27 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े। चौथे टेस्ट के पहले दिन पंत ने साई सुदर्शन (61 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
यह भी पढ़ें: पंत ने रचा इतिहास, WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
पंत मैनचेस्टर में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों पर 58 रन बनाए और सुदर्शन ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में 151 गेंदों पर 61 रन बनाए। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए। तीन अर्धशतकों के अलावा केएल राहुल ने 46, शार्दुल ठाकुर ने 41, वाशिंगटन सुंदर ने 27 और शुभमन गिल ने 12 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाए। वहीं आर्चर ने 3 विकेट लिया।