रिंकू सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Rinku Singh in Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई ने 3 दिसंबर को टीम का ऐलान कर दिया। इस स्क्वाड में हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई, लेकिन रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली।
रिंकू को एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद रिंकू ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में चार दिसंबर को ग्रुप-बी में उत्तर प्रदेश की टीम ने चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबला खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। इस पारी में रिंकू सिंह ने सिर्फ 10 गेंदों में 24 रन की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 240 रहा और उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इस पारी ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही समीर रिजवी ने 42 गेंदों में 70 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया।
212 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 172 रन पर ही सिमट गई। यूपी की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा विपराज निगम ने 2 विकेट लिए जबकि शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और प्रशांत वीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: बिहार के लाल ने फिर किया कमाल! वैभव सूर्यवंशी के चौके-छक्कों की बरसात से विरोधी हुए ढेर
इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अपने पांचवें मुकाबले में तीसरी जीत दर्ज की। टीम अब ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रिंकू सिंह के विस्फोटक प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए बड़े मुकाबलों में भी धमाका कर सकते हैं। टीम के लिए यह जीत न केवल पॉइंट्स के लिहाज से महत्वपूर्ण रही बल्कि खिलाड़ियों के मनोबल को भी बढ़ाया।