संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
Sanju Samson: संजू सैमसन का नाम भारतीय क्रिकेट के चंद हौनहार बल्लेबाजों में लिया जाता है। हालांकि वो टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते हैं। वहीं, पिछले कुछ समय से वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर रहे हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को अच्छे स्थान पर पहुंचाया है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन के लिए पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। ये चर्चा उनको फ्रेंचाइजी के ट्रेड करने को लेकर थी।
आईपीएल 2025 संजू सैमसन के लिए कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान वो चोट के चलते ज्यादातर मुकाबलों में कप्तानी नहीं कर पाए थे। इसके कारण मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम की कमान सौंप दी थी। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। अब इन खबरों पर विराम लगते हुए दिखाई दे रहा है।
संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स में रहने या न रहने पर नई रिपोर्ट सामने आई है। ये रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया की है। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स ने फिलहाल संजू सैमसन या अन्य किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड नहीं करने का बड़ा फैसला किया है।
कप्तान व खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए महत्वपूर्ण हैं। गौरतलब है कि संजू सैमसन लंबे वक्त से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि वो आईपीएल 2025 में ज्यादातर मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टॉप-4 तक जगह बनाने में कामयाब हुई थी।
🚨 SANJU SAMSON × RAJASTHAN ROYALS 🚨 – Sanju Samson to continue with Rajasthan Royals despite lots of trade news in last few months. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/Ujynr3XuY5 — Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
ये भी पढ़ें: शमी का टेस्ट कमबैक अधर में! चोट से उबरने के बाद फॉर्म की कमी, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?
अगर बात करें आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन की तो उन्होंने इस सीजन में कुल 9 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए थे। इस सीजन में उनके बल्ले से एक कमाल का अर्धशतक भी निकला था। वहीं, टीम छोड़ने की अटकले संजू के एजेंट की सोशल मीडिया पोस्ट लाइक करने के कारण लगाई जा रही थी। संजू सैमसन के एजेंट प्रशोभ सुदेवन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लाइक किया था। जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि आर आर के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल की दूसरी बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में भी जा सकते हैं।