रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो- सोशल मीडिया)
Bengaluru Probable Playing XI in IPL 2026: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रणनीति के साथ खिलाड़ियों पर निवेश कर अपनी टीम को संतुलित और अनुभवी बनाया। टीम ने घरेलू खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर के आने से मध्य क्रम और बल्लेबाजी की गहराई दोनों मजबूत हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज और बॉलिंग ऑलराउंडर मंगेश यादव पर भी आरसीबी ने अच्छी बोली लगाई, जिससे टीम के गेंदबाजी विभाग में और मजबूती आई।
आरसीबी ने अपने विदेशी विकल्पों में भी ताकत जोड़ी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को टीम में शामिल कर टीम का बॉलिंग विभाग पहले से अधिक मजबूत बना दिया गया। डफी की गति और अनुभव टीम को खास ओवरों में मदद करेंगे। ऑक्शन के बाद आरसीबी का स्क्वाड अब कागज पर पहले से अधिक संतुलित और अनुभवी नजर आता है, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में विकल्प मौजूद हैं।
आरसीबी की आगामी सीज़न में पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिल सॉल्ट करेंगे। दोनों बल्लेबाज पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वेंकटेश अय्यर टीम के नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और उनके ऊपर मध्य क्रम संभालने की जिम्मेदारी होगी। नंबर चार पर रजत पाटीदार बल्लेबाजी करेंगे, जबकि टिम डेविड पांचवें और जितेश शर्मा नंबर छह पर टीम का संतुलन बनाए रखेंगे। अंतिम ओवरों की जिम्मेदारी रोमारियो शेफर्ड और क्रुणाल पांड्या पर रहेगी, जो फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।
आरसीबी का बॉलिंग विभाग इस सीजन पहले से अधिक मजबूत दिखता है। तेज गेंदबाजी की कमान जोश हेजलवुड संभालेंगे, जिनके साथ भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल बैकअप की भूमिका निभाएंगे। जैकब डफी टीम को एक और अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में समर्थन देंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या संभालेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस संयोजन से टीम का संतुलन और प्रभावशाली बॉलिंग अटैक तैयार हुआ है।
ये भी पढ़ें: SRH का 13 करोड़ वाला दांव बैठा फिट! जिस खिलाड़ी के लिए लुटाए पैसे, उसने खेल दी तूफानी पारी
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।