रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL 2026 Auction: IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। मौजूदा चैंपियन होने के बावजूद टीम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। खास बात यह है कि इस बार उनके पास सिर्फ 16.40 करोड़ रुपये का पर्स बचा है, जो किसी बड़े विदेशी सुपरस्टार पर बड़ी बोली लगाने के लिए काफी नहीं माना जा रहा। ऐसे में फ्रेंचाइजी रणनीति बदलकर घरेलू प्रतिभाओं पर निवेश करने की तैयारी में दिख रही है।
RCB ने मिनी ऑक्शन से पहले जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें कई चर्चित नाम भी शामिल हैं। सूची में लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगीडी, टिम सीफर्ट, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के रिलीज होने के बाद टीम ने अपने पर्स में जगह तो बना ली, लेकिन बजट फिर भी सीमित है
लियाम लिविंगस्टोन के जाने के बाद टीम ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है जो मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सके। इसलिए टीम ग्लेन मैक्सवेल पर एक बार फिर भरोसा जताती हुई दिख सकती है। मैक्सवेल अपनी ऑलराउंड क्षमता से संतुलन भी देते हैं।
लुंगी एनगीडी के जाने के बाद उनकी जगह भरने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग पर टीम बोली लगा सकती है। जोश ने हाल ही में इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी का ध्यान खींचा है।
सीमित बजट के कारण RCB घरेलू क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों की ओर भी ध्यान देगी। शीर्ष क्रम के बैकअप के तौर पर यश धुल और शेख रशीद विकल्प हो सकते हैं। मध्यक्रम के लिए टीम राज्य स्तरीय लीग्स में प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को भी ट्राई कर सकती है।
रिलीज खिलाड़ी
स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भागड़े, लुंगी एनगीडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी।
रिटेन खिलाड़ी
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, फिल साल्ट (WK), जितेश शर्मा (WK), क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा।
ये भी पढ़ें: WTC में अब आईसीसी की होगी पिच पर नजर, दो दिन में मैच निपटा तो कटेंगे प्वाइंट्स, कोलकाता टेस्ट के…
ऑक्शन से पहले ही आरसीबी की पहली प्लेइंग XI लगभग तैयार मानी जा रही है। टीम बैकअप मजबूत करने के लिए कुछ खास खिलाड़ियों को टारगेट करेगी। सीमित पर्स के कारण इस बार रणनीति पूरी तरह संतुलित दांव पर आधारित होगी।