जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम दौर में है। इस लीग के केवल अब दो मैच बचे हैं। हालांकि, टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि भारतीय फैंस का रोमांट यहीं खत्म नहीं होना वाला है। आईपीएल के समापन के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। लेकिन, वहां से फैंस को एक बुरी खबर मिल सकती है।
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान करके फैंस को काफी निराश किया है। लेकिन, अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज रवींद्र जडेजा की आखिरी सीरीज हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज में जड्डू के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी। क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि टीम में उसी खिलाड़ी को जगह मिलेगी जो अच्छा प्रदर्शन करेगा। क्योंकि, वह युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहते हैं।
कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि गंभीर जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह दे सकते हैं, क्योंकि वह उनकी पहली पसंद है। लेकिन, अगर जड्डू को टीम में जगह मिलती है तो उन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, वरना उनकी जगह जा भी सकती है।
ऐसा पहली बार नहीं होगा जब किसी सीनियर खिलाड़ी के ऊपर गंभीर किसी युवा खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल करेंगे। इससे पहले आर अश्विन के साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि अश्विन को बता दिया गया था कि उन्हें आगे अब टीम में मौका नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
वहीं, बीसीसीआई ने जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया और उसमें रविन्द्र जड़ेजा को शामिल किया तो क्रिकेट फैंस ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे। कई ने तो यह भी कहा कि रवींद्र जडेजा ने आखिरी बार कब 50 रन बनाए थे या गेंद से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था उन्हें यह भी याद नहीं है। ऐसे में अगर इंग्लैंड में भी जडेजा फ्लॉप रहे तो वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
ऐसे में अब ये कहना गलत तो बिलकुल नहीं होगा कि रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की किस्मत अब उनके हाथ में ही है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें आगे टीम में मौका मिलना काफी मुश्लिल है, जिसकी वजह से उन्हें फिर संन्यास का ऐलान ही करना पडे़गा।