रवींद्र जडेजा और जो रूट (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लिश टीम 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना चुकी है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले दिन समझदारी के साथ बल्लेबाजी की। वो 191 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसी बीच जो रूट और रवींद्र जडेजा का एक मजेदार वीडियो सामने आया। अब इन दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है।
आकाश दीप ने टीम इंडिया के लिए पहले दिन का आखिरी ओवर किया। इस दौरान सामने बल्लेबाजी जो रूट कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर रूट ने एक रन बनाया, लेकिन वो दो रन भागना चाहते थे। वहीं, सामने गेंद स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा के पास थी। ऐसे में जडेजा ने रूट की तरफ हंसते हुए देखा और उन्हें दूसरा रन लेने के लिए उकसाया।
जडेजा ने इसके लिए गेंद को नीचे डाला, लेकिन रूट को पता था कि गेंद रवींद्र जडेजा के हाथ में हैं और वो अपना रॉकेट थ्रो भी फैंक सकते हैं। फिर उन्होंने दूसरा रन नहीं लिया। इन दोनों के बीच की इस घटना को देखकर वहां मौजूद सभी दर्शक हंसने लगे। अब इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
JADEJA HAVING FUN WITH ROOT IN THE FINAL OVER 😂🔥 pic.twitter.com/zLd6ul83X9 — Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2025
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में नीतीश कुमार रेड्डी का बड़ा कारनामा, 18 साल बाद हासिल की ये उपलब्धि
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस वक्त वो 191 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। अब उन्हें तीसरे टेस्ट के शतक के लिए 1 रन की जरूरत है। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबादा हैं। वहीं, ओली पोप 44, जैक क्रॉली 18, बेन डकेट 18 और हैरी ब्रुक 11 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए पहले दिन 2 विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।