रवि शास्त्री (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो गया है। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। वहीं इस बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2027 में खेला जाएगा। इसको लेकर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि फाइनल भारत के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना चाहिए। ये भी अच्छी जगह है। जहां ज्यादा दर्शको आ सकेंगे।
शास्त्री का मानना है कि इस स्टेडियम की सीटिंग क्षमता एक लाख से ज्यादा है। वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता भी लगभग इतनी ही है। ऐसे में आईसीसी को इससे फायदा होगा। लेकिन ये तभी हो सकेगा अगर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को इंग्लैंड से बाहर करवाने का सोचे।
अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए हैं। सबसे पहले इंग्लैंड के रोज बाउल फिर द ओवल और हाल में ही लॉर्ड्स में फाइनल खेला गया। खबरों के अनुसार, भारत ने भी कोशिश की थी कि वह WTC फाइनल होस्ट करे, लेकिन ICC ने अगले तीन फाइनल इंग्लैंड में ही रखने का फैसला किया है। आईसीसी ने ये फैसला अच्छी मौसम को देखते हुए चुना है।
शास्त्री ने विजडन पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा कि लॉर्ड्स में शुरुआत अच्छी है लेकिन जैसे ये लोकप्रिय होने लगा है, उसके बाद अब इसे इंग्लैंड के बाहर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को आयोजित कर सकते हैं। एमसीजी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। यहां आपको काफी युवा फैंस दिखेंगे। लेकिन इस स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोग बैठ नहीं सकते हैं।
ऐसे में अहमदाबाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। यह एक ऐसी जगह है जहां 1 लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। जहां आप भीड़ खींच सकते हैं। इसलिए, चाहें कोई भी टीम खेल रही हो, आपको पता है कि अच्छी भीड़ मिलेगी। वहीं उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को लेकर कहा कि बीसीसीआई को कम से कम अगले तीन सालों तक उनके साथ बने रहना चाहिए। तभी ही आपको रिजल्ट मिलेंगे।
शुभमन गिल कब तक करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? पूर्व कोच ने दिया ये सटीक जवाब
उन्होंने कहा कि वह काफी परिपक्व हो गया है। जिस तरह से वह मीडिया को हैंडल करता है, जिस तरह से वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में और टॉस में बात करता है। वह काफी परिपक्व हो गया है। उसे तीन साल तक टीम में रहने दें। सीरीज में जो भी हो, उसमें कोई बदलाव न करें। तीन साल तक उसके साथ बने रहें और मुझे लगता है कि वह आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा। गिल के टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत हेडिंग्ले में इंग्लैंड से हार के साथ हुई। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार (2 जुलाई) से शुरू हो रहा है।