रवि अश्विन (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब तक न्यूजीलैंड के दो विकेट गिर गए हैं और दोनों ही विकेट रवि अश्विन के नाम है। ये दो विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की गेंदबाजी ठीक-ठाक देखने मिल रही है। हालांकि अब तक कीवी टीम के जो विकेट गिरे हैं वह अश्विन ने ही झटके हैं। वह दूसरा विकेट लेते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है।
Most Wickets in WTC History: Ravi Ashwin – 188* Nathan Lyon – 187 – RAVI ASHWIN AT THE TOP..!!!! 🐐 pic.twitter.com/5zE0CTw6Eh — Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 24, 2024
आईसीसी ने साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में इसका दूसरा चक्र खेला जा रहा है। जहां भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का शानदार प्रदर्शन देखने मिल रहा है। उन्होंने सिर्फ 39 मैच में ही इतिहास रचा है। उनके नाम 188 विकेट है। उन्होंने 11 बार पांच विकेट हासिल किए हैं। जबकि नाथन लियोन के 43 मैचों में 187 विकेट है।
यह भी पढ़ें- केएल राहुल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद! न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (175 विकेट) तीसरे पायदान पर हैं। फिर चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (147 विकेट) हैं और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिनके नाम 134 विकेट हैं।
ज्ञात हो कि बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना कना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप की रैंकिंग में नुकसान हुआ था। ऐसे में अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर ना केवल सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी, बल्की WTC के पॉइंट्स टेबल में भी सुधार करने की कोशिश में रहेगी।