आदित्य सरवटे (सोर्स-एक्स)
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए, जिसमें दानिश मालेवार की 153 रनों की पारी शामिला है। ऐसे में अब केरल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। जहां अब तक सबसे ज्यादा 66 रन आदित्य सरवटे ने बनाए हैं। खास बात ये है कि आदित्य सरवटे पहले विदर्भ के लिए ही खेला करते थे।
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत विदर्भ के चार विकेट पर 254 रनों से हुआ। जहां मालेवार 138 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन दूसरे दिन के खेल में विदर्भ का प्रदर्शन काफी लचर नजर आया और पूरी टीम 379 रन पर सिमट गई। जिसके बाद आदित्य सरवटे केरल के लिए अपनी पुरानी टीम के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं।
Stumps on Day 2! An exciting day’s play! Vidarbha resumed from 254/4 & were all out for 379! Kerala have moved to 131/3 in reply, with Aditya Sarwate (66*) & Sachin Baby (7*) at the crease. #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/EziTggvZcR — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 27, 2025
हालांकि शुरुआत को केरल की भी कुछ खास नहीं रही है। विदर्भ के दर्शन नालकंडे ने केरल को पहले ही ओवर में झटका दे दिया था। नालकंडे ने रोहनन कुन्नुमल को शून्य पर आउट कर दिया था। वह इतने में ही नहीं रूके उन्होंने अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज अक्षय चंद्रन को 14 रन पर आउट कर दिया।
इस विकेट के गिरने के बाद आदित्य सरवटे और अहमद इमरान के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि ये साझेदारी शतक नहीं लगा पाई, यश ठाकुर ने इमरान 37 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया। हालांकि आदित्य सरवटे अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरल के तीन विकेट गिर गए हैं और रन 131 है। फिलहाल केरल विदर्भ से 248 रन से पीछे है। आदित्य सरवटे 66 रन और कप्तान सचिन बेबी 7 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले का अगर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो जो भी टीम पहली पारी में बढ़त लेती है वो विजेता बन जाएगी।