विदर्भ बनाम केरल (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: 26 फरवरी से महाराष्ट्र के नागपुर में विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में विदर्भ के गेंदबाजों ने धमाल मचाया है। तीसरे दिन का खेल केरल के लिए बहुत खराब रहा। जिसकी वजह से केरल के दो बल्लेबाज शतक से चूक गए और विदर्भ ने इस मैच में 37 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
इस मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123.1 ओवर में 379 रन बनाए। विदर्भ की तरफ से युवा खिलाड़ी दानिश मालेवार ने 285 गेंदों में 153 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए। दानिश जब विदर्भ की तरफ से बल्लेबाजी करने आए तो विदर्भ की टीम 34 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
Vidarbha take the crucial first-innings lead! Kerala are 342 all out. Vidarbha take a 37-run lead.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/PzsbAQNyA6 — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 28, 2025
इस मैच में दानिश ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी शानदार शतकीय पारी खेली और विदर्भ की तरफ से संकटमोचक साबित हुए। उनके अलावा करुण नायर ने भी 86 रनों का योगदान दिया। केरल को पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज अक्षय चंद्रन 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रोहन कुन्नुमल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर आदित्य सरवटे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 185 गेंदों में 79 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्य से वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके।
उनके अलावा सचिन बेबी भी शतक से 2 रन से चूक गए। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 235 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। लेकिन छक्का लगाने की कोशिश में वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरल 125 ओवर में 342 रन ही बना पाया है। तीसरे दिन विदर्भ ने जीत हासिल कर ली है। ऐसे में अगर विदर्भ बाकी बचे दो दिनों में केरल पर इसी तरह हावी रहता है तो वह खिताबी मुकाबला जीत जाएगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तीसरे दिन विदर्भ के गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। दर्शन नालकंडे ने 13 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए। हर्ष दुबे ने भी 44 ओवर के स्पेल में 88 रन देकर 3 विकेट लिए। इस तरह वे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दुबे ने अब तक 69 विकेट लिए हैं। उनके अलावा पार्थ रेखाड़े ने भी 3 विकेट लिए।