आकाश चौधरी (फोटो- सोशल मीडिया)
Akash Kumar Chaudhary: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसा कारनामा हुआ जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मेघालय के ऑलराउंडर आकाश कुमार चौधरी ने 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। चौधरी की इस विस्फोटक पारी के बाद क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन के बाद IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है।
मेघालय के स्टार बल्लेबाज राहुल दलाल 102 गेंदों में 144 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो क्रीज पर आकाश चौधरी आए। उन्होंने पहली गेंद डॉट खेली, दूसरी और तीसरी गेंद पर सिंगल लिया, और फिर मानो तूफान आ गया। इसके बाद गेंदबाज लिमार दाबी के ओवर में उन्होंने लगातार 6 छक्के जड़ दिए। इतना ही नहीं, अगली दो गेंदों पर भी छक्का मारते हुए चौधरी ने लगातार 8 छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया।
The fastest fifty in first-class fifty, off just 11 balls 🤯 Meghalaya’s Akash Kumar Choudhary hit an unprecedented EIGHT consecutive sixes in a record-breaking half-century against Arunachal Pradesh 🔥pic.twitter.com/sFk57EBobu — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2025
सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए चौधरी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वेन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने 2012 में 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी।
आकाश चौधरी से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा सिर्फ दो महान खिलाड़ियों रवि शास्त्री और सर गैरी सोबर्स ने किया था। अब आकाश ने न सिर्फ यह रिकॉर्ड छुआ बल्कि लगातार 8 छक्के लगाकर इसे और भी खास बना दिया।
आकाश चौधरी की इस धमाकेदार पारी के बाद क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले IPL 2026 ऑक्शन में उन पर कई फ्रेंचाइज़ियां भारी रकम खर्च कर सकती हैं। उनका यह प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें सुर्खियों में ले आया है और भविष्य में उन्हें बड़ा प्लेटफॉर्म मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने पूरे किए 15,000 इंटरनेशनल रन, सबसे कम पारियों में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
25 वर्षीय आकाश कुमार चौधरी मेघालय के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं और एक बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 503 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही गेंद से 87 विकेट भी चटकाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 28 मैचों में 203 रन और 37 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 30 मैचों में 107 रन बनाए और 28 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.94 की रही है, जो दर्शाती है कि वह गेंद से कितने असरदार हैं।