कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रमिथ रामबुकवेला को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने उनके राजनेता पिता से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया।
रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाले आयोग (CIABOC) ने रमिथ रामबुकवेला को बुधवार सुबह अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था। रिश्वतखोरी आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें तीन जून तक रिमांड पर भेज दिया।
कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट थानुजा लकमाली ने मंगलवार को रामबुकवेला को उनके पिता केहेलिया रामबुकवेला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में संदिग्ध के रूप में नामित करने की अनुमति दी, जो राजपक्षे के प्रशासन में एक पूर्व शक्तिशाली मंत्री थे। आयोग द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए केहेलिया को भी 3 जून तक रिमांड पर भेजा गया है।
उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं और उन्हें 2024 में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में घटिया दवा खरीदने के लिए भारतीय क्रेडिट लाइन का दुरुपयोग करने के आरोप में अपनी ही सरकार के तहत गिरफ्तार किया गया था। रमिथ ने सफल स्कूल क्रिकेट करियर के बाद 2013 और 2018 में क्रमश: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
कब और कहां देखें ENG vs ZIM टेस्ट मैच? जानें लाइव टेलीकास्ट से लेकर अन्य डिटेल, बस एक क्लिक में
श्रीलंका पोडुजना पेरामुना के सांसद नमल राजपक्षे, जो पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे हैं। उनपर 70 मिलियन श्रीलंकाई रुपये के कथित वित्तीय दुरुपयोग का आरोप लगा है। यह राशि भारत स्थित कृष होटल्स द्वारा श्रीलंका में रग्बी के विकास के लिए दी गई थी। आरोप है कि इस फंड का इस्तेमाल निर्धारित उद्देश्यों के अलावा अन्य कार्यों में किया गया, जिससे सरकारी और खेल संस्थाओं में पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
नमल राजपक्षे खुद एक पूर्व राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी रहे हैं और श्रीलंका में खेलों विशेष रूप से रग्बी के प्रचार-प्रसार से लंबे समय से जुड़े रहे हैं।इस मामले में 27 जून को प्री-ट्रायल सुनवाई निर्धारित की गई है, जिसमें अदालत यह तय करेगी कि मामले में आगे चार्जशीट दाखिल की जाए या नहीं।