रायपुर में विराट कोहली का फैन मैदान पर घुसा (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli’s fan entered in the Field: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान टी ब्रेक में एक चौंकाने वाली घटना हुई। जब विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे, तभी एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान के बीच पहुंच गया। यह नजारा देखकर कुछ पल के लिए सभी हैरान रह गए। युवक का इरादा सिर्फ कोहली तक पहुंचने का था, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया। बाउंसर उसे कंधे पर उठाकर मैदान के बाहर ले गए, जिससे किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। इस घटना ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए।
यह पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ा हो। रांची में खेले गए पहले वनडे में भी एक फैन मैदान में घुस गया था और उसने विराट कोहली के पैर छूने की कोशिश की थी। उस समय भी सिक्योरिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बाहर भेजा था। रायपुर की घटना के बावजूद मैच में कोई खास व्यवधान नहीं आया। कुछ ही क्षण बाद खेल सामान्य रूप से शुरू हो गया और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए तालियां बजाईं। यह घटनाएं बताती हैं कि विराट कोहली की लोकप्रियता कितनी जबरदस्त है, लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की जरूरत भी सामने आती है।
Another pitch invader today who came in to touch Kohli’s feet 🙏 pic.twitter.com/8Vaw0GItkA — cheesy fries (@kyabatauvro) December 3, 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इस विशाल स्कोर को बचाने में कामयाब नहीं रहे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने भारत के द्वारा दिए गए 358 रन के स्कोर को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मुकाबले में जहां भारत की हार का प्रमुख कारण गेंदबाज रहे। वहीं, साउथ अफ्रीका की दमदार बल्लेबाजी ने 350+ के रिकॉर्ड स्कोर को चेज कर लिया।
ये भी पढें: रायपुर में टीम इंडिया ने कटाई नाक, 358 रन नहीं बचा सके भारत के गेंदबाज, साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाज एडन मार्करन ने मैच जीताऊ शतकीय पारी खेली। उन्होंने मुश्किल वक्त में साउथ अफ्रीका के लिए 98 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। कुल मिलाकर मार्करम ही साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे। मार्करम के अलावा मैथ्यू ब्रीट्ज्की और कप्तान डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रीट्ज्की ने 64 में 68 रन तो डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टेब्मा बावुमा ने 46 रन की पारी खेली। अंत में कॉर्बिन बॉश 26 और केशव महाराज 10 रन बनाकर नाबाद रहे।