राहुल चाहर ने सरे के लिए काउंटी डेब्यू में हैम्पशायर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 ओवर में 51 रन देकर 8 विकेट झटके। उन्होंने फ्लेचा मिडलटन, टोबी एल्बर्ट, अली ऑर और लियम डॉसन को आउट किया। चाहर ने अपना पांचवां विकटे वाशिंगटन सुंदर को आउट करके पूरा किया। उसके बाद स्कॉट करी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं काइल एबट और जेम्स फुलर को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच करवाया। यह प्रदर्शन काउंटी डिवीजन वन 2025 का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है।