क्विंटन डिकॉक (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दिया। हाल ही में संन्यास से लौटे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 18 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 करियर का 17वां अर्धशतक था। डिकॉक ने पांचवीं बार 30 गेंदों से कम पर अर्धशतक पूरा किया।
डिकॉक ने 26 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका भारत के खिलाफ टी20 में पांचवां अर्धशतक था। पहले टी20 मुकाबले में कटक में और पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 0 पर आउट होने के बाद, डिकॉक ने मुल्लांपुर में मैच की शुरुआत 2 रन से की और पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर अपने इरादे साफ कर दिए।
डिकॉक ने अर्शदीप के ओवर में एक छक्का और चौका लगाया, इसके बाद जसप्रीत बुमराह को भी छक्का जड़ा। छठे ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल को छक्का लगाया। हार्दिक पंड्या को दो चौके और वरुण चक्रवर्ती को एक चौका जड़कर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। डिकॉक ने 9वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे उनकी पारी और अधिक प्रभावशाली बनी।
क्विंटन डिकॉक ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक एक शतक और 17 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। भारत के खिलाफ उनका यह पांचवां अर्धशतक उनके अनुभव और क्षमता को दर्शाता है। टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करके डिकॉक ने साबित किया कि संन्यास के बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अहम योगदान दे सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता। टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका शानदार प्रदर्शन कर रही है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 14 ओवर के बाद 147 रन बना लिए हैं। वहीं, उसके दो विकेट पवेलियन लौट चुके हैं।
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संभावित स्क्वॉड का हुआ ऐलान, विराट और पंत खेलेंगे टूर्नामेंट
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन।