भारत-पाक तनाव के बीच प्रीति जिंटा ने फैंस से मांगी माफी (फोटो- 'एक्स')
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इस वक्त पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण स्थगित किया गया। इस दौरान आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लेकिन इस दिन पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक की कोशिश की गई। जिसके बाद बीसीसीआई ने इस मैच को रद्द कर दिया था। फिर खिलाड़ियों व फैंस को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मैच रद्द किए जाने के बाद पंजाब किंग्स की सह मालिक प्रीति जिंटा ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को शांति बनाए रखने व आराम से बाहर निकलने की अपील की। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक पोस्ट साझा करते हुए किसी बात के लिए मांफी मांगी है। अब फैंस के मन में जिज्ञासा है कि आखिर उन्होंने मांफी क्यों मांगी है?
प्रीति जिंटा ने रविवार 11 मई को करीब 2 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि अब वो घर लौट आई हैं। पिछले कुछ दिनों से अफरा-तफरी के बाद राहत महसूस कर रही हैं। इसके बाद प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में मौजूद दर्शकों का धन्यवाद अदा करते हुए लिखा है कि आप सभी लोगों ने उस वक्त घबराहट नहीं दिखाई। जिसके कारण वहां पर किसी भी प्रकार की भगदड़ नहीं मची।
प्रीति जिंटा ने पोस्ट में दर्शकों से मांफी मांगते हुए लिखा- माफ कीजिए मैंने तस्वीरें खिंचवाने से मना किया था। लेकिन उस वक्त सबसे जरूरी ये ही था कि आप सभी लोग सुरक्षित रहे। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।
Punjab Kings co-owner Preity Zinta apologises to fans for curt behaviour at Dharamshala stadium after IPL match was called off.#IPL2025 #PunjabKings #PreityZinta #CricketTwitter pic.twitter.com/mD0vuW6Zqw — InsideSport (@InsideSportIND) May 11, 2025
धर्मशाला में रद्द किए गए मुकाबले के बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को आगे बढ़ाना सही नहीं होगा। धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकबाले में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को धर्मशाला से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होशियारपुर होते हुए जालंधर रेलवे स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद दोनों टीमें शुक्रवार की देर रात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच गई।