पंजाब किंग्स (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 के 59वें में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन के अंतर से शिकस्त दी। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। पंजाब ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक उसने कुल 12 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ तक का सफर पूरा किया।
पंजाब की इस जीत के पीछे एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने अहम योगदान दिया है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 164 के स्ट्राइक रेट में 44 के औसत के साथ बल्लेबाजी की। वहीं, आईपीएल 2025 में 151 के स्ट्राइक रेट व 68.25 के औसत के साथ बल्लेबाजी कर रहा है। इस बल्लेबाज ने पंजाब की टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई है।
दरअसल, हम पंजाब किंग्स के फिनिशर बल्लेबाज शशांक सिंह की बात कर रहे हैं। शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में अकेले टीम को जिताया है। पिछले मुकाबले में शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 196 के स्ट्राइक रेट के साथ 59 रन बनाए। ये ही कारण था कि पंजाब आरआर के सामने 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2025 में भी शशांक सिंह का बल्ला जमकर गरज रहा है। वो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि बल्लेबाजी करने के लिए शशांक छठे या सातवें नंबर पर आते हैं। मौजूदा सीजन में शशांक ने 151 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 12 मैचों में 273 रन बना दिए हैं।
इतनी मुस्कुराहट! आखिर क्या बात है? प्रीति जिंटा और यशस्वी जायसवाल की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल 2025 में शशांक ने कुल दो अर्धशतक लगाए हैं। पिछले साल के सीजन ने उनका नाम क्रिकेट जगत में गूंंजा था। उस सीजन उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। लेकिन इस सीजन में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये ही कारण है कि वो अहम मुकाबलों में पंजाब किंग्स के लिए तुरूफ का इक्का साबित हो रहे हैं।