प्रीति जिंटा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इस सीजन का 18वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 205 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19 ओवर में केवल 155 रन ही बना सकी। इस हिसाब से पंजाब किंग्स ये मुकाबला 50 रन के अंतर से हार गई। हांलाकि पंजाब हार गई लेकिन टीम में हिस्सेदारी रखने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया।
आईपीएल में किसी भी टीम के मालिक को मैच के दौरान काफी सीरियस मोड में देखा जाता है। जब उनकी टीम अच्छा करती है तब वो खुश दिखाई देते हैं और जैसे ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो वो दुखी भी दिखाई देते हैं। लेकिन पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के लिए ऐसा कुछ नहीं था। चंडीगढ़ के मुल्लापुर में प्रीति जिंटा अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। राजस्थान बनाम पंजाब के मुकाबले में हर वक्त वो ना ही ज्यादा खुश और न ही ज्यादा दुखी दिखाई दी।
PREITY ZINTA is still prettier than the new bollywood actresses!! pic.twitter.com/FJpbVHoYxE — ••TAUKIR•• (@iitaukir) April 5, 2025
इस मैच में ज्यादातर लोग प्रीति जिंटा के सादगी भरे पहनावे की तारीफ कर रहे हैं। मैच के दौरान सारे दर्शकों की नजर उन पर ठहर गई। इस दौरान प्रीति जिंटा ने सफेद सूट और नीली बिंदी लगाई हुई थी। वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कैमरामैन भी बार-बार उनकी तरफ ही फोकस कर रहा था। ऐसे में फैंस टीवी पर उनको देख अपना दिल हार गए।
Preity Zinta and PBKS captain Shreyas Iyer after the match. ❤️ pic.twitter.com/H5ub8yC1ev — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स को मैच में मिली हार के बाद प्रीति जिंटा अपने खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैदान पर पहुंची। इस दौरान वो अपने कप्तान श्रेयस अय्यर बात करते हुई दिखी। जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा था कि वो अय्यर को हौसला दे रही हैं। अगर बात करें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की तो वो शानदार रहा हैं। हालांकि पंजाब राजस्थान के खिलाफ मैच हार गया लेकिन उनके शुरु के दो मैच में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में 97 तो दूसरे में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।