प्रशांत वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Vijay Hazare Trophy 2025-26: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के 19वें सीजन को लेकर 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी को चौंका दिया। फ्रेंचाइजी ने भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 14 करोड़ 20 लाख रुपये की बड़ी रकम खर्च की। इतनी भारी बोली के बाद प्रशांत वीर को लेकर चर्चा तेज हो गई थी और अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से इस भरोसे को सही साबित करना शुरू कर दिया है।
24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में प्रशांत वीर को उत्तर प्रदेश की ओर से अपना लिस्ट-ए डेब्यू करने का मौका मिला। हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। प्रशांत ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 47 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। खास बात यह रही कि इन तीन में से दो बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया, जबकि एक विकेट स्टंपिंग के जरिए मिला। उनके इस प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने हैदराबाद को 84 रनों से शिकस्त दी।
उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले प्रशांत वीर की उम्र अभी सिर्फ 20 साल है। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए भी जाने जाते हैं। भले ही उनका घरेलू करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन यूपी टी20 लीग में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला और वह 4 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल रिंकू की फॉर्म पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रिंकू की इस पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक का विजय हजारे ट्रॉफी में शंखनाद, मैच जीतकर 13 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप-ए में यूपी अब अपना अगला मुकाबला 26 दिसंबर को राजकोट में चंडीगढ़ की टीम के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल ऑक्शन के बाद प्रशांत वीर और रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।