
स्पोर्ट्स डेस्क : प्रो कबड्डी लीग में अबतक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 का आधे से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है। अब धीरे-धीरे कबड्डी लीग अपने अंतिम चरण पर पहुंच रही है। इस दौरान प्रो कबड्डी लीग के फाइनल और प्लेऑफ की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले केवल लीग स्टेज के मैचों के शेड्यूल ही जारी किए गए थे लेकिन अब प्लेऑफ और फाइनल की तारीख भी सामने आ गई है। इस खबर में आपको पता चलेगा कि प्लेऑफ और फाइनल कब और कहां होगा।
प्लेऑफ से लेकर फाइनल तक सारे मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 का फाइनल 29 दिसंबर को खेला जाएगा। इस साल के आखिर में यह टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। वहीं प्लेऑफ के मुकाबले 26 दिसंबर को खेले जाएंगे। 27 दिसंबर को सेमीफाइनल का मुकाबला होगा। लीग राउंड के खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप-2 टीमों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं टॉप-6 में बाकी की चार टीमों के बीच प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और इनमें से दो टीम सेमीफाइनल में जाएगी।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रो कबड्डी लीग का आगाज 18 अक्टूबर को हुआ था। इस बार कबड्डी तीन शहरों में खेला जा रहा है। हैदराबाद के बाद लीग अभी नोएडा में खेला जा रहा है। इसके बाद प्रो कबड्डी लीग का कारवां पुणे पहुंचेगा। जहां अंतिम चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल भी पुणे में ही खेला जाएगा। पुणे में लीग की शुरुआत 3 दिसंबर से होगी।
𝐏𝐋𝐀𝐘𝐎𝐅𝐅𝐒 𝐌𝐎𝐃𝐄: 𝐀𝐂𝐓𝐈𝐕𝐀𝐓𝐄𝐃 🟢#PKL11 Playoffs date reveal is here and we can't get more excited 🤩#ProKabaddi #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar pic.twitter.com/15lbQLEDpP — ProKabaddi (@ProKabaddi) November 27, 2024
पीकेएल प्रेस विज्ञप्ति में लीग के चेयरमैन और मशाल के बिजनेस हेड अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम पुणे में प्लेऑफ और फाइनल्स को लाने के लिए रोमांचित हैं, यह शहर अपनी जीवंत कबड्डी भावना के लिए जाना जाता है। इस सीजन को हैदराबाद से नोएडा तक इसकी तीव्र प्रतिस्पर्धा और रोमांचक समापन द्वारा परिभाषित किया गया है। चूंकि लीग अब पुणे में है, इसलिए हम उसी स्तर के रोमांच और उत्साह की उम्मीद करते हैं। महाराष्ट्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कई टीमों में चमकने के साथ, हमें विश्वास है कि यहां का उत्साही कबड्डी समुदाय इन निर्णायक मैचों के लिए एक रोमांचक माहौल बनाएगा जो इस सीजन के चैंपियन का निर्धारण करेगा।”






