मैनचेस्टर पिच (फोटो-सोशल मीडिया)
Old Trafford Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की परेशानी लगातार बढ़ते जा रही है। पहले अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी बाहर हो गए। अब वहीं ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की तस्वीरें वायरल हो रही है। यह पिच बिल्कुल हरा लग रहा है। यह पिच ऐसा दिख रहा है कि गेंद पुराना होने के बाद भी हरकत करेगी।
सोशल मीडिया पर ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की तस्वीरें वायरल हो रही है। पहली नजर में पिच में नमी दिखाई दे रही है। मैनचेस्टर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, इसलिए भी पिच में नमी है। हालांकि अब सोमवार से धूप खिली हुई है। लेकिन अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है।
PITCH FOR THE FOURTH TEST BETWEEN INDIA vs ENGLAND…!!! – A Green Top. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/SNBCzYhsxq — Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
मौसम का असर चौथे टेस्ट पर पड़ सकता है। आखिरी दो दिन बारिश की संभवना बताई जा रही है। पिच को देखकर भी ऐसा लग रहा है कि यह विकेट इंग्लैंड ने सीरीज जीतने के लिहाज से बनाया है। इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर मैनचेस्टर का मैच जीतने में सफल रही तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
हालांकि, भारतीय टीम को पिछले तीन मैचों में सपाट विकेट मिले थे। जहां खुब रन बने। लेकिन मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने अपनी रणनीति साफ कर दी है। 8 दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीमें मैनचेस्टर में भिडे़ंगी। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं भारत को इस सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड, लंकाशायर ने की घोषणा
बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत को चोटों के नए झटकों का सामना करना पड़ रहा है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी रविवार को जिम सेशन के दौरान बाएं घुटने में लगी चोट के कारण बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्कैन में लिगामेंट में चोट का पता चला है और अब वह आगे के इलाज के लिए घर लौटेंगे, बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। वही अर्शदीप सिंह चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।