फिल साल्ट (फोटो-सोशल मीडिया)
Phil Salt Creates History: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो टी20I क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर साल्ट ने इतिहास रच दिया।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में फिल साल्ट की तूफानी पारी के आगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज फीके नजर आए। फिल साल्ट ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 141 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए।
फिल साल्ट ने तरौबा में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ बनाए गए 119 रनों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साल्ट ने यह पारी 2023 में खेली थी। जिसके बाद अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया है। इंग्लैंड के लिए टी20I में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के टॉप-4 में तीन फिल साल्ट के नाम ही है।
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। साल्ट ने अपनी धमाकेदार पारी से न्यूज़ीलैंड के फिन एलन को पीछे छोड़ते हुए व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी पारी: 39 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 146 रनों से चटाई धूल
गौरतलब है कि फिन एलन ने जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, फिल साल्ट ने हाल ही में उसे पीछे छोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम दर्ज है। उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो आज तक नहीं टूट सकी है।
फिल साल्ट ने महज 42 पारियों में ही अपना चौथा शतक जड़ दिया। वो टी20आई में सबसे तेज चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वहीं टी20 आई में ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा के नाम 5-5 शतक है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 4 शतक लगाए है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। जिसमें फिल साल्ट ने 141, जोस बटलर ने 83, जैकब बेथेल ने 26 और हैरी ब्रूक ने 41 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 158 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 146 रनों से जीत लिया।