भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट जगत में आज से समय खिलाड़ियों की फिटनेस सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। हर बोर्ड ये ही चाहता है कि उसके खिलाड़ी बिलकुल फिट रहे और टीम में बने रहे। भारत के खिलाड़ी इस मामले में मिसाल बन गए हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों का अकसर फिटनेस की वजह से मजाक बनता रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दे दी है।
दरअसल, एक तरफ जड़ा भारतीय खिलाड़ी पूरे विश्व में अपने शानदार फिटनेस के लिए मशहूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मजाक बनाया जाता है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों पर सख्ती अपनाते हुए घोषणा कर दी है कि अगर फिटनेस को वह नहीं सुधारते हैं तो उनका अनुबंध खत्म कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान टीम के फिटनेस ट्रेनर और फिजियो लाहौर में सोमवार को एक फिटनेस जांच करने वाले हैं। जहां उन खिलाड़ियों का फिटनेस जांच की जाएगी जो इस महीने से शुरू में फिटनेस संबंधित जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें- कानपुर में धुला तीसरे दिन का खेल तो ट्रोल हुआ बीसीसीआई, निराश क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय खराब फॉर्म से गुजर रही है। जिसकी वजह से टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से मोहम्मद युसूफ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद ये ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने पद छोड़ने की भी वजह बताई है।
मोहम्मद युसूफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद युसूफ के योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में फिर कटा बवाल! मोहम्मद युसूफ ने छोड़ा टीम सिलेक्टर का पद