इधर भारतीय बेटियों ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब, उधर पाकिस्तान ने हेड पर निकाला गुस्सा, किया ये ऐलान (फोटो- सोशल मीडिया)
महिला विश्वकप 2025 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर वनडे विश्वकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब पाकिस्तान ने अपने हेड कोच पर भड़ास निकालते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, महिला वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तानी हेड कोच मुहम्मद वसीम को उनके पद से हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम 2 नवंबर को समाप्त हुए महिला विश्वकप के टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। जिस कारण वो अंक तालिक में निचले पायदान पर रही। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि मुहम्मद वसीम ने खुद हेड कोच से हटने का फैसला किया है। अब इस खबर की सच्चाई तो कुछ समय बाद ही सबके सामने आ पाएगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला टीम के हेड कोच मुहम्मद वसीम का कार्यकाल समाप्त करने के साथ बोर्ड ने स्पष्ट किया कि वसीम का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया था और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। PCB अब नए कोच की तलाश में जुट गया है और इस बार किसी विदेशी उम्मीदवार को मौका देने की योजना बना रहा है।
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, यदि विदेशी कोच नहीं मिल पाया तो पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ को अस्थायी रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बिस्माह लंबे समय से टीम से जुड़ी रही हैं और उन्हें खिलाड़ियों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है।
मुहम्मद वसीम को पिछले साल पाकिस्तान महिला टीम का कोच बनाया गया था। हालांकि, उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पाकिस्तान ने एशिया कप का सेमीफाइनल गंवाया और इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लीग चरण से ही बाहर हो गया।
टीम ने वर्ल्ड कप के सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले। इनमें से तीन मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे, जबकि बाकी चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा। नतीजतन, पाकिस्तान टीम सिर्फ तीन अंकों के साथ टूर्नामेंट में सबसे निचले स्थान पर रही। PCB अब नए कोच के जरिए टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने और आगामी टूर्नामेंटों की बेहतर तैयारी करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।