चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने इस बारे में आईसीसी को जानकारी दी थी। जिसके बाद अब आईसीसी ने भी पीसीबी को इसकी जानकारी दे दी है। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को ही चेतावनी दे दी है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करेगा और आईसीसी को ईमेल भेजकर भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगेगा। जरूरत पड़ने पर परामर्श और निर्देश के लिए पीसीबी सरकार के संपर्क में है। अगर पाकिस्तान सरकार भारत के साथ क्रिकेट संबंधों को लेकर कोई कड़ा फैसला लेती है तो आईसीसी के लिए इसके कानूनी नतीजे हो सकते हैं।
अगर टीम इंडिया इसमें हिस्सा नहीं लेती है तो उसे बिजनेस पार्टनर्स की ओर से कानूनी नतीजों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आईसीसी ने ब्रॉडकास्टरों और प्रायोजकों से कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेट खेलने वाले सभी शीर्ष देश हिस्सा लेंगे। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा। क्योंकि उसे सिर्फ इतना बताया गया है कि अगले साल फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम नहीं आएगी, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित नहीं तो कौन करेगा ओपनिंग? जानें विदेशी जमीन पर भारत की संभावित प्लेइंग 11
पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के बारे में कोई बात नहीं हुई है। पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था, जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सभी मैच पाकिस्तान में हुए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच दुबई में हो सकते हैं।
2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से खेलती हैं। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान इस वैश्विक आयोजन से हट सकता है।
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा। डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी से चैंपियंस ट्रॉफी से हटने पर विचार करने के लिए कह सकती है। पाकिस्तान सरकार पीसीबी से यह भी कह सकती है कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों का सरकारी स्तर पर समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे।