पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL खेल रहे विदेशी खिलाड़ी अपने देश चले गए थे। भले ही विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए वापस आयें या नहीं फिर भी अपनी लीग को शुरु करने की तैयारी में लग चुका है । बता दें कि पाकिस्तान के इस महीने के अंत में बांग्लादेश के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दोबारा शुरु करने के बारे में पीसीबी के एक सूत्र ने बताया है कि , ‘‘पीएसएल में फाइनल सहित हमारे पास आठ मैच बचे हैं और योजना है कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ या फिर उनके बिना 15-16 मई तक इसे शुरू करके जल्दी खत्म किया जाए।”
इसके आगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा है कि ”सूत्र ने कहा कि कुछ विदेशी खिलाड़ी अब भी दुबई में हैं और कुछ अपने घरों के लिए निकल गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी को कहा गया है कि वे विदेशी खिलाड़ियों को बचे मैचों के लिए वापस आने के लिए कहें लेकिन अंतिम फैसला उनका और उनके बोर्ड का ही होगा।”
विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए सुत्र ने कहा है कि कुछ खिलाड़ी इस वक्त दुबई में हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी अपने देश पहुंच चुके हैं। सूत्र ने कहा कि फ्रेंचाईजी से कहा है कि वे पीएसएल के बचे हुए मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों को वापस आने के लिए कहेंगे। इसके लिए अंतिम फैसला विदेशी खिलाड़ियों का बोर्ड की करेगा।
विराट कोहली के बचपन के कोच ने कह दी रिटायरमेंट पर दिल की बात
ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ है। इस दौरान दोनों की परस्थितियों के देखा जा रहा है। भारत के साथ हालात सामान्य होते हो रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के साथ सीरीज में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।