मोहसिन नकवी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
रावलपिंडी: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को करारी मात देकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जिसके बाद से ही पाक टीम की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है।
दरअसल, पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकार इतिहास रच दिया था। अपने घर में ही करारी हार का सामना करना पाक टीम के लिए शर्मनाक था। जिसके बाद PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने माना कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की जगह ले सकें।
नकवी ने कहा, ‘‘यह हार बेहद निराशाजनक है। समस्या यह है कि चयन समिति के पास ऐसे खिलाड़ियों का पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकें।” पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में जीता था। इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर के हाथ में कमान
पाकिस्तान श्रृंखला के शुरुआती मैच में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा। उसने चार तेज गेंदबाजों को टीम में रखा लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। नकवी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के खिलाफ हार दुखद है लेकिन चयन समिति ने टीम प्रबंधन को 17 खिलाड़ी दिए थे। अगर कोच या कप्तान ने इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा तो यह उनका फैसला है। हो सकता है कि उन्होंने गलती की हो लेकिन इसका चयन समिति से कोई लेना देना नहीं है।”
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के साथ 14 मुकाबलों के बाद आई है, जिसमें टाइगर्स को 12 हार का सामना करना पड़ा था और सिर्फ एक ड्रॉ रहा था। भारत और दक्षिण अफ्रीका अब एकमात्र ऐसी टीमें हैं, जिन्हें बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक नहीं हराया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)