प्रियांश आर्य (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से युवा खिलाड़ियों को एक खास मंच मिलता है। कुछ ऐसा ही पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी के साथ हुआ है, जो अब अपने पिता का सपना पूरा करने चला है। ये खिलाड़ी आईपीएल के पैसों से अब अपने परिवार को वो खुशियां देने वाला है, जिसकी उनका परिवार हमेशा से ही इंतजार कर रहा था।
हम बात कर रहें हैं 23 साल के प्रियांश आर्य की, जिसने आईपीएल 2025 में जमकर सुर्खियां बटरी है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की ओर से 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी। प्रियांश को मेगा नीलामी में पंजाब फ्रेंचाइजी ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस नई डील के मिलते ही प्रियांश अपने पिता को अपने सपनों का महन देने वाले हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रियांश आर्य का परिवार किराए पर रहता है। 23 साल के इस युवा बल्लेबाज के माता-पिता शिक्षक हैं और उनका परिवार अभी तक घर नहीं खरीद पाया है। अब पता चला है कि पंजाब किंग्स से 3.8 करोड़ रुपये की डील के बाद प्रियांश बहुत जल्द नया घर खरीद सकते हैं। प्रियांश एक ही आईपीएल डील से अपने परिवार की गरीबी मिटाने जा रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 47 रनों की शानदार पारी खेली। आईपीएल 2025 ने उन्हें एक नई पहचान दी है, लेकिन प्रियांश उससे पहले ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साउथ दिल्ली की टीम से खेलते हुए दमदार शतक लगाया। वहीं नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने मनन भारद्वाज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरीं। इस दमदार प्रदर्शन के बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स से 3.8 करोड़ रुपये की डील मिली।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दे कि प्रियांश आर्य के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 620 रन बनाए हैं। प्रियांश ने अपने टी20 करियर में एक शतक और 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उनके नाम अब तक 7 लिस्ट-ए मैचों में सिर्फ 77 रन हैं।