पैट कमिंस (सोर्स- सोशल मीडिया)
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अक्सर बड़े मुकाबलों में कमाल करते हुए देखा जाता है। उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी भी कहा जाता है। कुछ ये ही अंदाज उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में देखने मिला, जहां वह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और ऐतिहासिक स्पेल फेंक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है।
कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी से WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोरदार वापसी की है। कमिंस ने कहर बरपाते हुए महज 28 रन देकर छह प्रोटियाज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने WTC फाइनल में ऐसी गेंदबाजी की है जिसे सालों तक याद रखा जाएगा।
पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। कमिंस इस मुकाम तक पहुंचने वाले छठे कंगारू तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। कंगारू कप्तान ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने इस चक्र में 77 विकेट लिए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एक पारी में छह विकेट लेने वाले कमिंस दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
पैट कमिंस ने बतौर कप्तान एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 9वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया, और इस आंकड़े के साथ उन्होंने बिशन सिंह बेदी को भी पीछे छोड़ दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने बतौर कप्तान सबसे बेहतरीन स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, इसके साथ ही उन्होंने बॉब विलिस का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुकाबले के पहले दिन शुरुआती चार विकेट जल्दी गिरने के बाद, दूसरे दिन टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका की पारी को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की थी।
स्कोरबोर्ड पर साउथ अफ्रीका के 94 रन बन चुके थे, तभी पैट कमिंस ने अपना कहर बरपाना शुरू किया। कंगारू कप्तान ने सबसे पहले टेम्बा बावुमा की 36 रन की जुझारू पारी का अंत किया। इसके बाद उन्होंने काइल वेरिन को महज 13 रन पर रन आउट किया। मार्को जेनसन को तो कमिंस ने खाता खोलने का मौका तक नहीं दिया और उन्हें शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया। डेविड बेडिंघम, जो अकेले संघर्ष कर रहे थे, वो भी कमिंस की गेंदबाज़ी का शिकार बने। अंत में कमिंस ने रबाडा को सिर्फ 1 रन पर आउट कर पूरी साउथ अफ्रीकी पारी को 138 रन पर समेट दिया।