पैट कमिंस (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में पैट कमिंस ने पावरप्ले के दौरान तीन विकेट लिए। वो आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
पैट कमिंस ने पावरप्ले के दौरान तीन ओवर फेंके और तीनों ओवर की पहली गेंद पर सफलता हासिल की। पावरप्ले के दौरान पैट कमिंस ने तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर और अभिषेक पोरेल को आउट किया। इसके साथ ही पैट कमिंस आईपीएल पारी के पहले छह ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
पैट कमिंस ने सभी विकेट अपने हर ओवर की पहली गेंद पर लिया। सबसे पहले पारी की पहली ही गेंद पर करुण नायर को आउट कर दिया।उसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को आउट किया और फिर पांचवीं ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को आउट किया। इस तरह से उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाए।
IPL 2025: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, CSK के खिलाफ ऐसा करने वाले SRH के पहले कप्तान बने
पैट कमिंस से पहले किसी भी कप्तान ने पावरप्ले में दो से ज्यादा विकेट नहीं लिए थे। ऐसा 6 बार हुआ है, जब किसी कप्तान ने पावरप्ले के दौरान दो विकेट लिए हो। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि जहीर खान ने ये कारनामा चार बार किया है। जहीर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये कारनामा किया है। उसके अलावा अक्षर पटेल ने एक और शॉन पोलक ने एक बार यह कारनामा किया है।