
ईशान किशन और ऋषभ पंत (फोटो-सोशल मीडिया)
Comparison of Ishan Kishan and Rishabh Pant: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है। ईशान को वर्ल्ड कप की टीम में जितेश शर्मा और ऋषभ पंत से आगे रखा गया और उन्हें टीम में शामिल किया गया। हालांकि, अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
खबरों की मानें तो, वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को टीम में रखा गया था। लेकिन एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय टी20 टीम से ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब वनडे टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ऋषभ पंत ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। टेस्ट में उन्होंने कई मौके पर अपनी बल्लेबाजी से खेल को पलट दिया। हालांकि, पंत को टेस्ट में जितनी शोहरत मिली, वो वनडे और टी20 में नहीं मिल पाई। ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट में 49 मुकाबले में 3476 रन बनाए। वहीं वनडे में 31 मैचों की 27 पारियों में 871 और टी20आई के 76 मैचों की 66 पारियों में 1209 रन बनाए। पंत ने अब तक भारत के लिए कुल 150 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं।
टी20आई में ऋषभ पंत ने अपना आखिरी मुकाबला 28 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो, पंत ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त 2024 को खेला था। हालांकि, उसके बाद वो वनडे टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया। अब उन्हें न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से भी बाहर किए जाने का संकेत मिला है। ऐसे में तो लग रहा है कि पंत अब सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी ही बनकर रह जाएंगे।
ईशान किशन ने इस बार मौके पर चौका लगा दिया है। ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। जिसका इनाम उन्हें वापसी के रूप में मिला। ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को दो साल से अधिक समय बाद वनडे टीम में मौका मिल सकता है। ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ईशान किशन को पर्याप्त मौके देना चाहता है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह-हार्दिक पांड्या, जल्द होगी टीम की घोषणा
ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ पुणे में शतक जड़ा। इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 24 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ महज 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है।






