एशिया कप अंडर-19 की ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान अंडर 19 टीम के कप्तान व एसीसी चीफ मोहसिन नकवी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND U19 vs PAK U19: एसीसी अंडर-19 कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से मात दी और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने 2025 का अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में केवल 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने निर्णायक भूमिका निभाई।
पाकिस्तान अंडर-19 टीम की खिताबी जीत के बाद उसे एसीसी अंडर-19 की मोहसिन नकवी ने दी। इस दौरान मोहसिन नकवी ने इसकी ट्रॉफी को उठाकर पाकिस्तानी टीम को सौंपा। अब ये खबर सोशल मीडिया के बाजार में गर्म हो रही है। इससे पहले एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान भारत ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली थी। जिसके बाद वो एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर होटल चले गए थे। तब भारत में क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें ‘ट्रॉफी चोर’ कहकर पुकारा था।
फाइनल में भारत के खिलाफ समीर मिन्हास ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक और संतुलित बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और केवल 71 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। यह अंडर-19 एशिया कप 2025 का दूसरा सबसे तेज शतक है। टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम है। समीर ने कुल 113 गेंदों में 172 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अहमद हुसैन ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया और 72 गेंदों में 56 रन बनाए।
इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने 347 रन लुटा डाले। भारत की तरफ से किशन कुमार सिंह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 5 ओवर में 10 की इकोनॉमी के साथ 50 रन दिए। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन ने 10 ओवर में 83 रन दिए। भारत के लिए हेनिल पटेल और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, कनिष्क चौहान को 1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: कौन है समीर मिन्हास? जिसकी 172 रन की पारी..भारत पर पड़ी भारी, खिताबी जीत का सपना चकनाचूर
इस मुकाबले में भारत को वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये दोनों इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं, कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इस मैच में आरोन जॉर्ज का बल्ला भी शांत रहा। उन्होंने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 36 रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए।