अरशद नदीम और शोएब अख्तर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक में भारत को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं पाकिस्तान के नसीब में इस बार गोल्ड मेडल आया है। पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड अपने नाम किया। जिसके बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के क्रिकेट जगत में भी खुशियां छाई हुई है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अरशद नदीम की जमकर तारीफ की है और अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर अपनी फिलिंग्स शेयर की है और अरशद नदीम को बधाई दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोएब अख्तर कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘अचानक से इस शेर के बेटे ने (अरशद नदीम) पाकिस्तान को गोल्द मेडल दिला दिया। क्या खिलाड़ी है, अरशद! आपने यह अपने दम पर, अपनी मेहनत और क्षमता से हासिल किया है। आपको और पाकिस्तान को बहुत-बहुत बधाई। एक स्वर्ण पदक से पूरे देश का माहौल बदल गया। एक लड़का पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है, वह है अरशद नदीम।”
So proud of you @ArshadOlympian1 . Jo khushiyaan aap nay hamari udaas qom ko di hain, is ka koi comparison nahi hai. pic.twitter.com/iiCnaOsCPO
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 8, 2024
साथ ही शोएब ने नदीम की चोट से उबरने की बैक स्टोरी भी शेयर की, जिसमें ‘रिजवान’ का नाम लिया गया, जिन्होंने पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर को अपना इलाज करवाने में मदद की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि शोएब जिस रिजवान के बारे में बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं या नहीं।
इस वीडियो में अख्तर कहते हैं, “अरशद नदीम की सफलता के पीछे एक कहानी है, जो रिजवान और नेशनल हॉस्पिटल के बारे में है…रिजवान ने अरशद का इलाज करवाया, न केवल पाकिस्तान में बल्कि उसे इंग्लैंड भी भेजा और सर्जरी करवाई। आज आखिरकार अरशद ने स्वर्ण पदक जीता। पाकिस्तान ने सात एथलीट पेरिस ओलंपिक में भेजे और सात में से एक ने स्वर्ण पदक जीत लिया। तुमने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और 90 मीटर (प्लस) थ्रो (कई बार) फेंके।”
यह भी पढ़ें- “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन…”, रजत पदक जीतने के बाद बोले नीरज चोपड़ा
जानकारी के लिए बता दें कि 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने पहले राउंड में फाउल किया था। हालांकि उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरे प्रयास में ओलंपिक का नया रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर भाला फेंका। जबकि तीसरे राउंड में 88.72 मीटर दूर, चौथे प्रयास में 79.50 मीटर, पांचवें राउंड में 84.87 मीटर और आखिरी यानी छठे राउंड में उन्होंने 91.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
ज्ञात हो कि भारत के नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहें। पहला राउंड फाउल करने के बाद नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था। हालांकि नीरज गोल्ड जीतने से चूक गए हैं, लेकिन फिर भी उनके जमकर चर्चे हो रहे हैं। वह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और पदक जीता है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाया था।