पाकिस्तान टीम के साथ कोच और पीसीबी चीफ (फोटो-सोशल मीडिया)
PCB parts ways with Test head coach Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद से उनके अनुबंध की समाप्ति से तीन महीने पहले ही अलग होने का फैसला किया है। अजहर का अनुबंध मूल रूप से मार्च 2026 तक था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें समय से पहले ही पद से हटा दिया।
एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, “अजहर का अनुबंध मार्च में समाप्त हो रहा था और पाकिस्तान की टीम का अगला टेस्ट दौरा भी उसी समय से शुरू होगा। बोर्ड नए मुख्य कोच के लिए अपनी रणनीति अभी से तैयार करना चाहता है।” अजहर महमूद को पिछले साल टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और उनका बोर्ड के साथ दो साल का अनुबंध था। अब पीसीबी ने टेस्ट टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही सहायक स्टाफ में भी बदलाव की संभावना है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पाकिस्तान की शुरुआत मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से होगी। इसके बाद टीम जुलाई में वेस्टइंडीज, और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगी। साल के अंत में नवंबर-दिसंबर 2026 और मार्च 2027 में पाकिस्तान क्रमशः श्रीलंका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।
2024 की शुरुआत में PCB और ऑस्ट्रेलियाई कोच जेसन गिलेस्पी के बीच सिलेक्शन मामलों पर मतभेदों के कारण उनके अलग होने के बाद टेस्ट टीम में आकिब जावेद और अजहर महमूद जैसे अंतरिम कोच रहे हैं। इसके अलावा PCB महिला क्रिकेट टीम के लिए भी नए हेड कोच की तलाश कर रहा है, क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में ICC वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद वसीम का अनुबंध नवीनीकृत नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: खालिदा जिया के निधन से बांग्लादेश क्रिकेट में शोक की लहर, मंगलवार को BPL का मैच स्थगित
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2026 की आगाज श्रीलंका दौरे से करेगी। पाकिस्तान की टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 9 और 11 जनवरी को दूसरा और तीसरी मुकाबला आयोजित होगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले दांबुला में होंगे। इस टी20 सीरीज के जरिए पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के तैयारियों पर जोर डालेगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। बाबर आजम और रिजवान को इस टीम से बाहर रखा गया है।