पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सौजन्यः PCB एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से करारी शिकस्त दी है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है और बोर्ड ने सेलेक्शन कमेटी में बदलाव कर दिए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी इस सीरीज के दो मुकाबले बचे हैं, जिसमें पाक टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में बोर्ड ने सेलेक्शन कमेटी में आकिब जावेद, अजहर अली, अलीम डार और हसन चीमा को शामिल किया हैा।
Aleem Dar, Aqib Javed, Azhar Ali and Hasan Cheema have been added to the men’s national selection committee.
Updated media release available here⤵️https://t.co/e36QaLBfjd
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का असर खिलाड़ियो पर भी दिख सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी में कुछ लोगों के शामिल होने के बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। हालांकि इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली करारी हार की वजह से अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शान मसूद को कप्तानी से हटा सकता है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि PCB फिलहाल मोहम्मद रिजवान, सउद शकील और सलमान आगा को नए कप्तान के तौर पर देख रहा है। हालांकि अब तक इस पर कोई अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड के हाथों भी हुई पाकिस्तान की किरकिरी, हार के बाद शान मसूद से छिनेगी कप्तानी?
ज्ञात हो कि बाबर आजम ने कुछ दिन पहले ही टी20 और वनडे की कप्तानी छोड़ी थी। उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए यह पद छोड़ा। जिसके बाद से ही टीम को नए कप्तान की तलाश है। हालांकि अब ये भी देखने लायक होगी कि PCB तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का एक कप्तान रखेगा या इसमें भी बोर्ड की कोई नई रणनीति होगी।