शान मसूद और नौमान अली (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Vs South Africa: लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत में स्पिनर नोमान अली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। यह उनके करियर का तीसरा मौका था जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच में दस विकेट हासिल किए।
पहली पारी में पाकिस्तान ने बढ़त बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 183 रन पर ढेर हो गई। नोमान अली ने गेंद से बेहतरीन लाइन-लेंथ के साथ विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उनकी घातक स्पिन के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम को एक बार फिर एशियाई परिस्थितियों में हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपने अंक मजबूत किए और घरेलू सरजमीं पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा।
लाहौर टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं सके और टीम 183 रन पर सिमट गई। वहीं, ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 2 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने पूरे मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए — पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
पहली पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए, जिसमें टीम के टॉप ऑर्डर ने शानदार योगदान दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका 269 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को 109 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 167 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, यह लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ और टीम 93 रनों से मैच हार गई।
ये भी पढे: DSP सिराज को मिला ‘एनकाउंटर’ का इनाम, इम्पैक्ट प्लेयर बनते ही कहा-फाइव विकेट हॉल जैसा था हर एक विकेट
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में बड़ा उछाल मारा। पाकिस्तान अब 100 PCT अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, भारत एक पायदान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है।